Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

बिहार सहित इन राज्य में लग सकते हैं 30 दिन के लिए लॉकडाउन

बिहार सहित इन राज्य में लग सकते हैं 30 दिन के लिए लॉकडाउन देश में बढ़ते हुए करोना बीमारी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि बिहार उत्तर प्रदेश सहित इन राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है | अगर लॉकडाउन लगता है तो होली के शुभ अवसर पर कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी जाकर होली नहीं खेल सकता है | कई राज्य के सरकार ने तो होली खेलने को लेकर अलग-अलग नियम बना दिए हैं और इस नियम को सख्ती से भी पालन भी किया जाएगा जिसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर जाकर होली खेलता है तो उस पर जुर्माना एवं दंड देने का प्रधान है आज भारत में करोना वायरस 2021 में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं  पिछले 24 घंटों में मिले 53,476 नए कोविड -19 मामलों में से 81 % केस 6 राज्यों से सामने आए  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में मिले इस साल के सर्वाधिक 53,476 नए कोविड -19 मामलों में से 80.63 % मामले 6 राज्यों से सामने आए हैं । कोविड -19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 31,855 नए मामले मिले । पंजाब ( 2,613 ) , केरल ( 2,456 ) , कर्नाटक ( 2,298 ) , छत्तीसगढ़ ( 2,10...

जिनके पास होंगे आधार कार्ड उनको पेट्रोल-डीजल मिलेंगे सस्ते । पेट्रोल ₹70 लीटर डीजल 65 लीटर

  जिनके पास होंगे आधार कार्ड उनको पेट्रोल-डीजल मिलेंगे सस्ते । पेट्रोल ₹70 लीटर डीजल 65 लीटर हमारे देश में लगता रे कई दिनों से पेट्रोल और डीजल का भाव लगतार बढ़ते नजर आ रहे हैं | डीजल का भाव लगभग ₹90 के पार पहुंच गया है वही पेट्रोल का भाव ₹95 के आसपास हैं‌ मगर अब यहां पर सरकार के तरफ से एक बहुत बड़ा फैसला निकल कर आ रहा है जिसके तहत जिनके पास आधार कार्ड होंगे उनको अब मात्र पेट्रोल और डीजल इतने रुपए कीमत पर मिलने वाले हैं तो दोस्तों अब इस का कैसे लाभ ले पाएगा मैं आपको संपूर्ण जानकारी इस वीडियो में बताने वाले हैं सुप्रीम कोर्ट का आया महाभयंकर आदेश यह तीन लोग हो सकते हैं गिरफ्तार | बॉलीवुड में छाया मातम